नूतनडीह जंगल में भीषण आग
Advertisement
गर्मी का कहर. जंगल में आग से कई पेड़-पौधे झुलसे, दमकल पहुंचा
नूतनडीह जंगल में भीषण आग घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के नूतनडीह जंगल में शनिवार की शाम अज्ञात लोगों ने आग लगी दी. जंगल में आग लगने से कई कीमती पौधे झुलस गये. आग से हरे पौधे भी झुलस गये. आग लगने की सूचना पाकर रेंजर सुशील कुमार वर्मा और घाटशिला थाना से […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के नूतनडीह जंगल में शनिवार की शाम अज्ञात लोगों ने आग लगी दी. जंगल में आग लगने से कई कीमती पौधे झुलस गये. आग से हरे पौधे भी झुलस गये. आग लगने की सूचना पाकर रेंजर सुशील कुमार वर्मा और घाटशिला थाना से दमकल पहुंचा. दमकल ने आग पर काबू पाया.
इससे पूर्व कई कीमती पौधे झुलस गये. जानकारी हो कि सूखे पत्तों में पहले आग लगी. हवा से आग फैल गयी और नूतनडीह जंगल तक पहुंच गयी. जंगल में गिरे सूखे पत्तों के कारण ने भीषण हो गयी और हरे पौधों को झुलसा दिया.
प्रेमनगर में लू लगने से युवक बेहोश
घाटशिला के प्रेमनगर में लू लगने से लालटू नमाता बेहोश हो गये. सिर में चक्कर देने के कारण वह गिर गये. इससे उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची है. उसे परिजनों ने इलाज के लिए सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. उसकी स्थिति पहले से सामान्य है.
डुमरिया: खलिहान में लगी आग
डुमरिया की पालशबनी पंचायत के भुदरूघुटु टोला निवासी चरण मुर्मू की खलिहान में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आग लगने से खलिहान में रखा 25-30 काहान पुआल जल कर राख हो गया. टोला में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण आग बुझा नहीं पाये. इस आग लगी से श्री मुर्मू को हजारों का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement