घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी दूरी पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के लखन घोष (21) ने मालगाड़ी के नीचे जाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे ट्रैक पर आत्महत्या करने जाते देख टेंपो चालक ट्रैक की ओर दौड़ उसे बचाया. बचाने के क्रम में गोपालपुर का एक अन्य युवक का पैर ट्रैक के बीच में फंस गया. जिसे टेंपो चालकों ने खींच कर निकाला. तब दोनों की जान बची. टेंपो चालकों ने लखन घोष को पकड़ कर आरपीएफ को सौंप दिया.
आरपीएफ जवान ने लखन से आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों की जानकारी ले रही है. आरपीएफ ने लखन के पिता गोटगोरा गांव के मेघनाथ घोष को दूरभाष पर जानकारी देकर उन्हें आरपीएफ पोस्ट बुलाया है. आरपीएफ ने लखन के मित्र गोपी को भी दूरभाष पर घटना की जानकारी देकर उसे बुलाया है.
सभी शाम की सवारी गाड़ी से आरपीएफ पोस्ट पहुंचेंगे. आरपीएफ को लखन ने बताया कि उसके पिता ने उसे टाटा में छोड़ कर मिदनापुर चले गये. वे दूध व्यवसायी हैं. वह टाटा में रह कर फ्लेटों में वायरिंग करता था. उसने आरपीएफ को आत्महत्या के प्रयास करने की कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है.