नरवा : पोटका प्रखंड के मुर्गाघुटु बासंती चौक पर बुधवार को पल्ली समिति मुर्गाघुटु द्वारा मां बासंती दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया गया. पूजा समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पोटका की विधायक मेनका सरदार व जिला परिषद अध्यक्ष बुलूरानी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक है. मां की पूजा से सभी कार्य सफल होते हैं. जिप अध्यक्ष बुलूरानी सिंह ने कहा कि मां दुर्गा महिलाओं के लिए एक अादर्श हैं. इससे पूर्व बासंती मंडप परिसर में विधायक निधि से निर्मित क्लब भवन का उदघाटन विधायक मेनका सरदार ने किया. मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य प्रतिमारानी मंडल, मुखिया मलती हांसदा, करुणामय मंडल, फकीर चंद्र दास आदि उपस्थित थे.