घाटशिला : मऊभंडार के कॉपर क्लब में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक दिवसीय जागरुकता शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ठ अतिथि विधायक लक्ष्मण टुडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांसद ने कहा कि छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से रोजगार का सृजन होगा.
मधुमक्खी पालन, बांस और काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाने से रोजगार का सृजन होगा. गुड़ाबांदा क्षेत्र में तसर के उत्पादन पर जोर दिया जायेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच अलग है. यह उन्हीं का सोच का नतीजा है कि इस तरह का शिविर घाटशिला में आयोजित हो रहा है.
उद्यमी बनने की असीम संभावनाएं : टुडू
विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि पीएमइजीपी से उद्यमी बनने की असीम संभावनाएं हैं. उद्यमी बनने के लिए चुनौती पर खरा उतरना जरूरी है. तभी आप एक बेहतर उद्यमी बन सकेंगे. आप उद्यमी बन कर दूसरों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं. रोजगार सृजन कैसे हो, स्वावलंबी कैसे बना जाय. इन सभी चीजों की जानकारी शिविर के माध्यम से आपको दी जा रही है. आपको धैर्य रखने की जरूरत है और बताये गये कार्यों को करने की जरूरत है. तभी देश का भविष्य सुधरेगा और आप रोजगार का सृजन कर पायेंगे.
30 हजार जुड़े हैं पीएमइजीपी से: झा
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अरुण कुमार झा ने शिविर में कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से अभी तक देश के 30 हजार लोग जुड़ चुके हैं. देश में इसकी साढ़े तीन लाख यूनिट कार्य रही हैं. पुरूष ही नहीं महिलाएं भी इसमें रोजगार कर रही हैं. शिविर को हरपाल सिंह,
एलडीएम, एसके लंग, चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर केवाइआइसी केएस राव ने भी संबोधित किया. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन राजीव मल्होत्रा ने किया. इस मौके पर आइसीसी के एजीएम केपी बिसई, जिप सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, देवयानी मुर्मू, प्रमुख हीरामनी मुर्मू उपस्थित थे.