मधुआशोली में धूल फांक रही है 23, 71, 252.72 की योजना
Advertisement
7 माह में 23.71 लाख की योजना का काम शुरू नहीं
मधुआशोली में धूल फांक रही है 23, 71, 252.72 की योजना योजना का कार्य आरंभ करने की तिथि थी 11 जुलाई 2015 और समाप्त करने की 12 जुलाई लाभुकों ने जल संयोजन के लिए सहिया के पास जमा कर दी है राशि चाकुलिया : चाकुलिया की माटियाबांधी पंचायत के मधुआशोली में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल […]
योजना का कार्य आरंभ करने की तिथि थी 11 जुलाई 2015 और समाप्त करने की 12 जुलाई
लाभुकों ने जल संयोजन के लिए सहिया के पास जमा कर दी है राशि
चाकुलिया : चाकुलिया की माटियाबांधी पंचायत के मधुआशोली में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तहत 23,71, 252. 72 रुपये की नीर निर्मल परियोजना संवेदक कौशल किशोर सिंह और विभाग की लापरवाही से सफेद हाथी साबित हो रही है. योजना का कार्य प्रारंभ करने की तिथि 11 जुलाई 2015 और समाप्त करने की तिथि 12 जुलाई 2016 थी, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इस मसले पर विभाग को तलब किया है. विधायक ने कार्यपालक अभियंता से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
64 लाभुकों को देना था पेयजल : विश्व बैंक, भारत सरकार और झारखंड सरकार द्वारा वित्त प्रदत्त इस योजना से मधुआशोली और नालाडीह के 64 परिवार को पानी पहुंचाना था. 15,000 लीटर की क्षमता वाली जल मीनार का निर्माण कर 1225 मीटर पाइप लाइन बिछानी थी. कूप एक, पंप कमरा दो और तीन जल मीनार का निर्माण करना था.
योजना की स्थिति : सात माह में सिर्फ एक कमरा बनाया गया है. जल मीनार और पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू ही नहीं हुआ है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
लाभुकों ने जमा कर दी है राशि : लगभग 60 लाभुकों ने योजना से जल संयोजन लेने के लिए कई माह पूर्व ही सहिया चिता मुर्मू के पास निर्धारित राशि जमा कर दी है.
कार्य शुरू नहीं करने के कारण संवेदक को नोटिस दिया गया है. योजना निर्धारित समय पर पूरी नहीं हुई तो संवेदक को काली सूची में डालने की कार्रवाई होगी.
– कार्यपालक अभियंता.
विलंब से नक्शा पास होने के कारण समय पर कार्य शुरू नहीं हुआ. शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. योजना का पूरा कर लिया जायेगा.
-कौशल किशोर सिंह, संवेदक़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement