मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के चारों अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.बैठक में 15 अप्रैल को रामनवमी शांति-सौहार्द्र से अखाड़ा जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया.अखाड़ा जुलूस संत नरसिंह आश्रम से शाम 4 बजे निकलेगी. रामनवमी जुलूस विभिन्न स्थानों पर दो-दो समुह में खेल प्रर्दशन करते हुए लाइनपार फोरेस्ट चेकनाका से
वापसी क्रम में नरसिंह आश्रम प्रांगण में विसर्जित होगा. प्रशासनिक वॉच टावर हाजरा बीड़ी प्रांगण के समीप बनेगा. जहां कौमी एकता में भागीदारी निभानेवाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा.अखाड़ा जुलूस में नशे का सेवन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.मौके पर थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास,रेलवे सुरक्षा बल के एसआई,जिला परिषद सदस्य रणजीत यादव, सुरेश लाल शाह,प्रकाश शाह,आलोक गुप्ता, गुडलाल गुप्ता, कैलाश गुप्ता, गुरविंद्र सिंह, दीपक उपाध्याय, कृष्णा राव, अवनेश गुप्ता,पिंकी डागा,इंद्र कुमार डागा,अजय शाह व अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित थे.