गालूडीह : गालूडीह में स्थित स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट (ओल्डेज होम) परिसर में स्थित चापाकल में केयर टेकर गौतम चौधरी की ओर से ताला मार देने के बाद पानी के लिए विवाद गहरा गया. शनिवार को आदिवासी बस्ती के ग्रामीणों ने पानी के लिए हंगामा किया. सूचना पाकर महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह पहुंचे और आपसी समझौते के बाद विवाद का निपटारा किया. ग्रामीण दुखू मुर्मू, जसमीन हांसदा, देवला हांसदा, सालखू हांसदा,
लेबे हांसदा, मजहर हुसैन, शुभेंद्र चौधरी, मुकेश मंडल आदि का आरोप था कि केयर टेकर गौतम चौधरी ने चापाकल में ताला मार दिया है. इससे ग्रामीणों को गरमी में पानी नहीं मिल रहा है. आदिवासी बस्ती के ग्रामीण इसी चापाकल से वर्षों से पानी लेते आ रहे हैं. चापाकल में ताला मारने से पानी के ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
दूसरी और केयर टेकर गौतम चौधरी ने कहा कि चापाकल में खराबी आयी है. सीमेंट उखड़ गया है. इससे पानी गंदा हो रहा था. मरम्मत के लिए ताला मारा गया है. मरम्मत के बाद ताला खोल देंगे. पानी लेने से किसी को रोका नहीं जायेगा. मुखिया के हस्तक्षेप से समझौता हुआ कि आज मरम्मत करने के बाद रविवार सुबह से ताला खोल दिया जायेगा.