27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 में 29 तालाब व बांध सूख गये, त्राहिमाम

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पुरनापानी पंचायत में भीषण जल संकट की स्थिति है. पंचायत के गांवों में अधिकांश चापाकल से कम पानी निकल रहा है. कुएं सूख गये हैं. पंचायत के 45 तालाब और बांध में से 39 सूख गये हैं. ग्रामीणों को नहाने और मवेशियों को पानी पिलाने में कठिनाई हो रही है. इस […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पुरनापानी पंचायत में भीषण जल संकट की स्थिति है. पंचायत के गांवों में अधिकांश चापाकल से कम पानी निकल रहा है. कुएं सूख गये हैं. पंचायत के 45 तालाब और बांध में से 39 सूख गये हैं. ग्रामीणों को नहाने और मवेशियों को पानी पिलाने में कठिनाई हो रही है.

इस पंचायत में विभिन्न योजनाओं के कई तालाब बनाये गये थे. अधिकांश नये और पुराने तालाब सूख गये हैं. कई गांवों में चापानल खराब हैं. पानी के लिए हाहाकार मचा है. सर्वाधिक परेशानी पशु पालकों को हो रही है. पंचायत के तिलो, बुढ़ीपुखर, महुलचुई, पुरनापानी, करकट्टा आदि गांवों के तालाब में पानी है. शेष गांवों के तालाब सूख गये हैं. इससे पंचायत के जन प्रतिनिधि और ग्रामीण चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें