21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह बैराज डैम के फाटक खुले, राहत

गालूडीह : गालूडीह से बहरागोड़ा तक पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति होने के बाद शुक्रवार की शाम सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बैराज डैम के सभी 18 फाटक (गेट) खोल दिए गये. इस के बाद नदी की पूरब दिशा में गालूडीह से बहरागोड़ा तक नदी का जल स्तर शनिवार की सुबह तक बढ़ गया. शुक्रवार […]

गालूडीह : गालूडीह से बहरागोड़ा तक पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति होने के बाद शुक्रवार की शाम सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बैराज डैम के सभी 18 फाटक (गेट) खोल दिए गये. इस के बाद नदी की पूरब दिशा में गालूडीह से बहरागोड़ा तक नदी का जल स्तर शनिवार की सुबह तक बढ़ गया. शुक्रवार शाम तक नदी सूखी थी. नदी से होने वाली जलापूर्ति बाधित हो गयी थी. कई पंचायत के प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने डैम का गेट बंद करने का विरोध किया था. नतीजतन परियोजना पदाधिकारियों ने शुक्रवार शाम में डैम के सभी गेट खोल दिये.

आयुक्त सह प्रशासक के आदेश पर डैम के सभी गेट बंद किए गये थे. इसका उद्देश्य गालूडीह मुख्य लेफ्ट कैनल में सात किमी तक पानी छोड़ना था. गेट बंद करने पर छह से सात फीट ही पानी जमा हो पाया. बीस फीट तक पानी जमा होने पर ही मुख्य लेफ्ट कैनल में पानी जा पाता. नदी में बहाव नहीं होने से पानी का स्टोर ज्यादा नहीं हो पाया. इसलिए डैम के सभी गेट खोल दिए गये. गर्मी में गेट बंद करने से पूरब दिशा में नदी सूख गयी थी. जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी. प्रशासक को जानकारी दी गयी. उनके आदेश पर शुक्रवार शाम डैम के सभी गेट खोल दिए गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें