तीन दिवसीय आयोजन का रंगारंग आगाज
घाटशिला : घाटशिला के विभूति भूषण स्मृति संसद भवन परिसर में शनिवार की शाम को तीन दिवसीय शिल्प मेला 2014 का उदघाटन फीता काट कर सचिव अनंत कुमार डे ने किया. श्री डे और मौसमी सरकार ने विभूति भूषण बंदोपाध्याय की मूर्ति और तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
शिल्प मेला में लगभग 300 बच्चों द्वारा बनायी गयी चित्रकला की प्रदर्शनी समेत अन्य चीजों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. लोग इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं. शिल्प मेला का समापन छह जनवरी की शाम में होगा. समापन समारोह में विधायक रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. शनिवार को मेला के उदघाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ.
स्वागत नृत्य नेहा मजूमदार, सिमरन कौर और सुदीपा साहा ने किया. स्नेहा मजूमदार, जुही, मधुरिमा, गुंजन, आयन, निवेदिता, मेघा, सुभाशीष और पुबाली समेत अन्य कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.
झाड़ग्राम से आये कौशिक कुमार मुखर्जी ने गीत प्रस्तुत किया. पहले दिन के कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता ने किया. रविवार को सुबह आठ बजे से बच्चों की चित्रंकन प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
श्री डे ने बताया कि शिल्प मेला के मौके पर विभूति भूषण आर्ट कल्चरल एकेडमी का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. अगले वर्ष से मेला आयोजित होगा. इस वर्ष से रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे. इस मौके पर सुब्रतो गुहा, डीपी हाटुई, डॉ गीता बैध, डॉ कविता चौधरी, असीत वरण हुई, डीके कुइला, वर्षा पांडेय, विजय मजूमदार समेत अनेक लोग उपस्थित थे.