घाटशिला : घाटशिला मुख्य सड़क की मरम्मत समेत तीन मांगों के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस के संयोजक फेवियन तिर्की तीसरे दिन बुधवार को आमरण अनशन पर बैठे रहे. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बुधवार को अनशन का तीसरा दिन था, परंतु तीसरे दिन भी प्रशासन ने उनकी सुधि नहीं ली है.
उनकी स्वास्थ्य जांच नहीं करायी गयी है. अनशन स्थल पर टीएमसी के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार भकत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन को बारह घंटे के अंदर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है.
विज्ञप्ति में कहा कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन होगा. विज्ञप्ति में बैठक करने की बात भी अंकित है.
बैठक में डॉ जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार भकत, बहरागोड़ा संयोजक डोमन चंद्र भकत, महासचिव मृत्युंजय यादव, पोटका के विभाष चंद्र भकत, जान मोहम्मद, धनंजय राय, प्रकाश करूआ, संजय गुरूंग, रंजीत सिंह, मनोहर सिंह, सोमाई हेंब्रम, पप्पू दास, जगन्नाथ नमाता, आरती कारक, सुखेंदू मंडल, सुमन टेटे उपस्थित थे.