किसानों व गांवों की खुशहाली से ही विकास
Advertisement
दारीसाई. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सह किसान मेले में 11 प्रखंड के किसान पहुंचे, सांसद ने कहा
किसानों व गांवों की खुशहाली से ही विकास दारीसाई में सात दिवसीय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार को हुआ. इसमें 11 प्रखंडों के किसान पहुंचे. गालूडीह : लोहा, स्टील, कोयला के साथ अनाज उत्पादन जरूरी है. अनाज उत्पादन से ही हम, आप और समाज जीवित बचेगा. एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने […]
दारीसाई में सात दिवसीय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार को हुआ. इसमें 11 प्रखंडों के किसान पहुंचे.
गालूडीह : लोहा, स्टील, कोयला के साथ अनाज उत्पादन जरूरी है. अनाज उत्पादन से ही हम, आप और समाज जीवित बचेगा. एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए सभी को जोड़ना होगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. किसान और गांव खुशहाल होगा, तभी राष्ट्र खुशहाल हो सकता है.
उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने कहीं. वे मंगलवार को दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के समापन समारोह सह किसान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. इसके पूर्व सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर सांसद ने केबीके के पत्रिका विमोचन किया. सांसद ने कहा कि हर खेत को पानी देने और कृषि प्रधान गांव में अलग से फीडर बनाने की योजना है. जैविक खेती को बढ़ाना भी दिया जा रहा है. फसल बीमा की प्रचार जरूरी है.
किसान मजबूत होंगे, तो देश मजबूत होगा : विधायक
विशिष्ठ अतिथि विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि किसान मजबूत होंगे, तो देश मजबूत होगा. झारखंड में इस बार कृषि पर अलग से बजट बना है. तालाब, डोबा, नाला, चेकडैम बनाकर वर्षा जल संचय की योजना है. केंद्र और राज्य सरकार कृषि हित में विशेष काम कर रही है. किसानों को स्वावलंबी बनाना और बीमा का लाभ किसानों को दिलाना सरकारी की प्राथमिकता है.
50 हजार किसानों को बीमा का लक्ष्य : डॉ एक्का
केबीके की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का ने स्वागत भाषण में कहा कि जिले में करीब 50 हजार किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वर्तमान में धान और मकई पर दो प्रतिशत प्रीमियम पर बीमा होगा. डॉ एक्का ने फसल बीमा योजना का बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी.
समारोह का संचालन डॉ आरएम मिश्रा ने किया. समारोह में एलडीएम टी करण, नाबार्ड के डीडीएम उपल सुरिन, जिप अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, जिप सदस्य पिंटू दत्ता आदि ने संबोधित किया. समारोह में जेडआरएस के सह निर्देशक डॉ जिबरा टोप्पो, डॉ मनोज वर्णवाल, डॉ देवाशीष महतो, डी रजक, केबीके के भूषण प्रसाद, गोदरा मांडी, अंजली मिश्रा, भाजपा नेता दिनेश साव, राजाराम महतो, हाराधन सिंह, राजेश साव, अमर दीप शर्मा, विश्वजीत पांडा, मुचीराम गिरी समेत कई किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement