घाटशिला : बहरागोड़ा में जुआ खेलाने का सरगना झरिया गांव के तापस बेरा उर्फ पप्पू मंगलवार को घाटशिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद की अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचा था. पुलिस को इसकी भनक लग गयी थी. बहरागोड़ा थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी कोर्ट परिसर में उस पर नजर गड़ाये बैठे थे. तापस साव पुलिस से नजर छुपाते हुए कोर्ट की ओर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की नजर पर उस पड़ी.
वह पुलिस से बच कर भागने का प्रयास किया. उसे कोर्ट हाजत की सुरक्षा में लगे जवानों ने दौड़ा कर धर दबोचा और बहरागोड़ा थाना प्रभारी को सौंप दिया. यहां से पुलिस उसे लेकर बहरागोड़ा थाना आ गयी. इसी मामले में 14 मार्च 2016 को पुलिस ने होटल- मोटल के पास से छापामारी कर 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. संचालक तापस बेरा उर्फ पप्पू फरार हो गया था. मंगलवार को पुलिस ने उसे घाटशिला कोर्ट परिसर से धर दबोचा.