शिक्षक और कर्मचारियों के वेतनमान को स्वीकृति
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के जीएनडी इंटर कॉलेज में मंगलवार को शासी निकाय की बैठक विधायक लक्ष्मण टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के वेतनमान की स्वीकृति मिली. कॉलेज कर्मियों का पीएफ खाता खोलने का प्रस्ताव पारित हुआ. कॉलेज में नामांकन बढ़ाने के लिए निकटवर्ती गांवों में सभा करने पर चर्चा हुई. बैठक में यह बात सामने आयी कि प्रत्येक विभाग में सत्रारंभ में शैक्षणिक कैलेंडर घोेषित होगा.
कॉलेज में जन संपर्क प्रभारी, संपत्ति प्रभारी और जन सूचना प्रभारी का चयन किया गया. बैठक में अभिभावक संघ और संरक्षक मंडल गठित करने पर चर्चा हुई. शिक्षक-शिक्षिकाएं संस्था के लिए ठोस योगदान के साथ आगे आने का संकल्प लिया. विधायक ने रंग मंच, ऑडिटोरियम निर्माण, डीप बोरिंग और शौचालय निर्माण कराने की घोषणा की. बैठक में प्राचार्य अंगद महाकुड़, प्रो मित्रेश्वर, सुधीर नारायण देव, सुजीत उपाध्याय
उपस्थित थे.