गालूडीह : टशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित भुरूडांगा गांव में सातगुड़म नदी पर पुल निर्माण में लगे मजदूरों को कम मजदूरी देने के विरोध में विधायक लक्ष्मण टुडू ने सोमवार को काम बंद करा दिया. विधायक ठेका कंपनी के सुपरवाइजर और मुंशी से न्यूनतम मजदूरी देने को कही. कार्य के संवेदक पप्पू खान हैं. विधायक ने कहा कि संवेदक मजदूरों को काफी दिनों से 160 रुपये मजदूरी दे रहा था. इसकी शिकायत मजदूरों ने की थी.
सोमवार को जब निरीक्षण करने पहुंचे, तो शिकायत सही पाया गया. ठेका कंपनी से कहा गया कि जब तक मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं किया जायेगा तब तक काम शुरू नहीं होगा. मौके पर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष दिनेश साव, मंडल अध्यक्ष राजाराम महतो, हाराधन सिंह, मुचीराम गिरी, राजेश साव, विश्वजीत पांडा, एमएल राव, विक्रम साव, केनडी दत्ता आदि उपस्थित थे.