27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र महोत्सव: आज आयेगा शुभ घट

सरायकेला : सरायकेला में रविवार को खरकई नदी के किनारे स्थित भैरव शाल में बाबा भैरव की पूजा-अर्चना के साथ सरायकेला चैत्र पर्व व महोत्सव की शुरुआत हुई. पूजन के बाद हुए भंडारा में आसपास के लोग भक्ति भाव से शामिल हुए. यजमान एसडीओ दीपक कुमार ने पूजा-अर्चना की. इस संबंध में राजकीय कला केंद्र […]

सरायकेला : सरायकेला में रविवार को खरकई नदी के किनारे स्थित भैरव शाल में बाबा भैरव की पूजा-अर्चना के साथ सरायकेला चैत्र पर्व व महोत्सव की शुरुआत हुई. पूजन के बाद हुए भंडारा में आसपास के लोग भक्ति भाव से शामिल हुए. यजमान एसडीओ दीपक कुमार ने पूजा-अर्चना की. इस संबंध में राजकीय कला केंद्र के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यहां की संस्कृति व परंपरा के तहत चैत्र पर्व पर आयोजित छऊ महोत्सव की शुरुआत बाबा भैरव की पूजा के साथ होती है. इसके बाद शुभ घट का आगमन होता है. सोमवार को शुभ घट लाया जाएगा.

5 अप्रैल को मंगला पूजा, सात अप्रैल को झुमकेश्वरी पूजा, नौ अप्रैल को यात्रा घट, 10 अप्रैल को वृंदावनी घट, 11 अप्रैल को गरियाभार घट, 12 अप्रैल को कालिका घट और 13 अप्रैल को पाट संक्रांति के साथ चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव संपन्न होगा. सांस्कृतिक सह पर्यटन मेला कल से. सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में मंगलवार (पांच अप्रैल) से सांस्कृतिक सह पर्यटन मेला शुरू होगा, जो नौ अप्रैल तक चलेगा.

10 से 12 अप्रैल तक छऊ महोत्सव कार्यक्रम होगा. मेला में प्रत्येक दिन शाम छह बजे से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. राजकीय छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक ने बताया कि कार्यक्रम का शुरुआत भजन संध्या से होगी. पहले दिन कलाकार फीरकाल नृत्य पेश करेंगे. वहीं झूमर सम्राट संतोष महतो झूमर संगीत पेश करेंगे. छह अप्रैल को रांची के कलाकार कड़सा नृत्य, बाउल संगीत व इप्टा की ओर से नाटक का मंचन किया जायेगा. सात अप्रैल को योगा कल्चरल सेंटर नृत्य पेश करेगा. नागपुरी गीत पेश किया जायेगा. आठ अप्रैल को ओड़िशा के कलाकार नाटक का मंचन करेंगे. संबलपुरी नृत्य व सूफी गायक सनातन दीप गीत प्रस्तुत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें