शीश के दानी के लगे जयकारे
Advertisement
16वां श्याम महोत्सव. गोशाला प्रांगण से निकली भव्य निशान यात्रा
शीश के दानी के लगे जयकारे चाकुलिया : चाकुलिया की स्टील फैक्टरी स्थित श्याम वाटिका में रविवार को श्याम युवा सत्संग समिति की ओर से 16 वें श्याम महोत्सव पर स्थानीय गोशाला प्रांगण से विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. इसमें गाजे-बाजे के साथ कीर्तन मंडलियां कीर्तन करते चल रहीं थीं. वहीं यात्रा में शामिल पुरुष […]
चाकुलिया : चाकुलिया की स्टील फैक्टरी स्थित श्याम वाटिका में रविवार को श्याम युवा सत्संग समिति की ओर से 16 वें श्याम महोत्सव पर स्थानीय गोशाला प्रांगण से विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. इसमें गाजे-बाजे के साथ कीर्तन मंडलियां कीर्तन करते चल रहीं थीं. वहीं यात्रा में शामिल पुरुष व महिलाएं श्याम बाबा का नारा लगाते हुए चल रहे थे. शीश के दानी के जयकारे से चाकुलिया गूंज उठा. इसके पूर्व गो पूजन हुआ. वहीं कृष्ण की प्रतिमा पर माला अर्पित हुआ. पुजारी नंदु पंडित ने पूजा करवायी.
खाटू वाले श्याम की निकली आकर्षक झांकियां
निशान यात्रा में शामिल भव्य रथ पर खाटू वाले श्याम की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. भारी संख्या में पुरुष और महिला भक्त हाथों में निशान झंडा लेकर साथ चल रहे थे. मुख्य बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण कर निशान यात्रा श्याम वाटिका पहुंची. यहां के समाजसेवियों ने जगह-जगह पर निशान यात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की थी. निशान यात्रा में विनोद सेकसरिया, गणेश प्रसाद रूंगटा, ब्रह्मदत्त अग्रवाल, राम अवतार बांकरेवाला, संजय कुमार लोधा, प्रभात झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, मुरारी शर्मा, विकास लोधा, मधु सूदन रूंगटा, कन्हैया सहल, पवन अग्रवाल, विक्की रूंगटा, आनंद सेकसरिया, मोनु लोधा, अनुप अग्रवाल, नीरज केडि़या, कल्लु अग्रवाल समेत काफी भक्त शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement