मुसाबनी : शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण मुसाबनी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के 110 शिक्षक-शिक्षिकाओं का फरवरी माह का वेतन भुगतान नहीं हो पाया. जानकारी के अनुसार आवंटन के अभाव में वेतन भुगतान बाधित हुआ. शिक्षक-शिक्षिकाओं को आयकर भुगतान करने में कठिनाई हुई. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मुसाबनी शाखा के संयुक्त सचिव राज कुमार रौशन के अनुसार औद्योगिक मवि मुसाबनी को आवंटन भेजने के बजाय जिला शिक्षा
अधीक्षक के कार्यालय द्वारा बीइइओ मुसाबनी के नाम से 49,39,600 रुपये का आवंटन भेज दिया गया था. 31 मार्च का इसमें सुधार करा कर 109 शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान किया गया, बाकि 110 शिक्षकों का वेतन आवंटन के अभाव में नहीं हो पाया है. वेतन भुगतान को लेकर बीइइओ से डीडीओ बैकुंठ महतो, प्रभारी एचएम मिताली पात्रो तथा कई शिक्षक-शिक्षिकाएं दिन भर कोषागार का चक्कर काटते रहे.