आदिवासियों से सीखें प्रकृति का संरक्षण
Advertisement
सुरदा दिशोम जाहेरगाड़ में बाहा बोंगा उत्सव. शांति, समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना
आदिवासियों से सीखें प्रकृति का संरक्षण मुसाबनी : सुरदा क्रॉसिंग स्थित दिशोम जाहरेगाड़ में रविवार को बाहा बोंगा उत्सव पारंपरिक रूप से मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि डॉ ओपी आनंद ने कहा कि आदिवासी संस्कृति व परंपरा प्रकृति संरक्षण की सीख देती है. आदिवासी संस्कृति से हम विश्व की पर्यावरण समेत कई समस्याओं का […]
मुसाबनी : सुरदा क्रॉसिंग स्थित दिशोम जाहरेगाड़ में रविवार को बाहा बोंगा उत्सव पारंपरिक रूप से मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि डॉ ओपी आनंद ने कहा कि आदिवासी संस्कृति व परंपरा प्रकृति संरक्षण की सीख देती है.
आदिवासी संस्कृति से हम विश्व की पर्यावरण समेत कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. उन्होंने आदिवासी संस्कृति व परंपरा को बचाये रखने का आह्वान किया. समारोह में विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन, जीएम शंकर मार्डी, एचसीएल-आइसीसी के जीएम डीके चौधरी, एजीएम केपी विशोई, आइआरएल के एचआर हेड प्रभात कुमार दूबे, फाइनांस हेड माइकल मुलिन, पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के, कान्हु सामंत, अरविंद कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, जगदीश चौधरी, देश परगना बैजू मुर्मू, जीतेंद्र हांसदा, जिप सदस्य बाघराय मार्डी समेत अन्य उपस्थित थे. अतिथियों ने आदिवासी पारंपरिक नृत्य का आनंद लिया.
नायके ने की पूजा, प्रसाद वितरण
बाहा नृत्य में रास्का रूसिका छांवड़िया की टीम अव्वल
दिशोम जाहेरगाड़ सुरदा में बाहा नृत्य प्रतियोगिता हुई. इसमें रास्का रूसिका छांवड़िया के नृत्य दल को प्रथम स्थान मिला. दल के सचिव जोगेश हेंब्रम को कमेटी की ओर से दस हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं द्वितीय स्थान खेरवाल माडवा रास्का रूसिका सोरबिला के नृत्य दल को मिला. दल के सचिव श्याम हांसदा को सात हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. तृतीय स्थान पर ऑल इंडिया सारना धर्म चामेद आसड़ा पारुलिया पुनडुंगरी के नृत्य दल को मिला. दल के सचिव मानका मार्डी को पांच हजार रुपये पुरस्कार मिला. चौथे स्थान पर फॉरेस्ट ब्लॉक रूसिका मितरीगोड़ा नृत्य दल को मिला. दल के सचिव को तीन हजार देकर पुरस्कृत किया गया. अन्य नृत्य दलों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement