बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह के खिलाफ श्रम विभाग ने विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह आदेश विगत 20 दिनों पूर्व आया है. परंतु अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. माना जा रहा है कि यहां के मजदूरों को श्रम विभाग के तहत साइकिल, सिलाई मशीन देने के मामले में गड़बड़ी हुई थी. श्रम विभाग, रांची द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सत्येंद्र सिंह के खिलाफ प्रपत्र (क) के तहत कार्रवाई करें. इसकी सूचना घाटशिला के अनुंडलाधिकारी को भी दी गयी है.
Advertisement
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पर कार्रवाई का आदेश
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह के खिलाफ श्रम विभाग ने विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह आदेश विगत 20 दिनों पूर्व आया है. परंतु अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. माना जा रहा है कि यहां के मजदूरों को श्रम विभाग के तहत साइकिल, […]
क्या है मामला:बहरागोड़ा में श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के बीच साइकिल और सिलाई मशीन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगा था. भाजपा के कई नेताओं ने श्रम विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी. आरोप था कि मजदूरों से साइकिल और सिलाई मशीन देने के एवज में बिचौलियों द्वारा गलत तरीके से पांच सौ से आठ सौ रुपये तक की राशि की वसूली की गयी है. इस चर्चित मामले की जांच वरीय अधिकारियों के आदेश पर घाटशिला के तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी गिरिजा शंकर प्रसाद ने वर्ष 2015 के अप्रैल माह में की थी.
उन्होंने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, आरएन दास समेत कई लोगों से बीडीओ के कार्यालय में पूछताछ की थी. एसडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. इस मामले में उपायुक्त ने भी संबंधित लोगों से पूछताछ की थी. इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement