टेंपो चालकों ने 3 घंटे सड़क जाम रखा
Advertisement
विरोध. दामपाड़ा के चालकों की पिटाई
टेंपो चालकों ने 3 घंटे सड़क जाम रखा जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के नेतृत्व में टेंपो चालक पहुंचे थाना. घाटशिला : घाटशिला के टेंपो चालक बबलू गोराई ने दामपाड़ा के टेंपो चालकों की पिटाई कर दी. इसके विरोध में टेंपो चालकों ने गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे काशिदा-हुलूंग सड़क जाम कर दिया. हुलूंग […]
जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के नेतृत्व में टेंपो चालक पहुंचे थाना.
घाटशिला : घाटशिला के टेंपो चालक बबलू गोराई ने दामपाड़ा के टेंपो चालकों की पिटाई कर दी. इसके विरोध में टेंपो चालकों ने गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे काशिदा-हुलूंग सड़क जाम कर दिया. हुलूंग चौक पर टायर जलाकर विरोध जताया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालकों को समझाने का प्रयास किया. टेंपो चालक आरोपी बबलू पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुखिया माही हांसदा, पंसस सारथी मार्डी और झामुमो
नेता भरत मुर्मू ने टेंपो चालकों को समझाया. इसके बाद जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू टेंपो चालकों को लेकर थाना पहुंची. इंस्पेक्टर बसंत हेस्सा और थाना प्रभारी बीर सिंह मुंडा से शिकायत की. इसके बाद मामला शांत हुआ. सड़क जाम करने वालों में टेंपो चालक बापी दास, निमाई गोराई, भवेश मन्ना, गोरांगो मन्ना, निताई गोराई, रूपा दास, तापस दास, गोपाल दास, अभय पाल, अर्जुन कर्मकार उपस्थित थे.
कार्रवाई होगी : पुलिस निरीक्षक
टेंपो चालकों ने पुलिस को बताया कि बबलू गोराई बेवजह दामपाड़ा के टेंपो चालकों के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है. उसने काड़ाडुबा के राजू दास और बरक्कत अली के साथ अस्पताल चौक पर मारपीट और गाली गलौज की. इंस्पेक्टर बसंत हेस्सा ने जिप सदस्य और टेंपो चालकों को आश्वासन दिया कि बबलू गोराई के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बस चालकों ने किया समर्थन
टेंपो चालकों के समर्थन में काड़ाडुबा से चाईबासा चलने वाली यात्री बस भी गुरुवार को नहीं चली. बस चालकों ने भी टेंपो चालकों का सड़क जाम में समर्थन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement