28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक, मॉडल स्कूल में शिक्षक नियुक्ति का मामला उठा

घाटशिला को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय स्थित लोहिया भवन में बुधवार को प्रमुख हीरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें मॉडल स्कूल में शिक्षक नियुक्ति का मामला उठा. वहीं पंसस ने शिक्षा, चिकित्सा, जन वितरण प्रणाली, जल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य […]

घाटशिला को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय स्थित लोहिया भवन में बुधवार को प्रमुख हीरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें मॉडल स्कूल में शिक्षक नियुक्ति का मामला उठा. वहीं पंसस ने शिक्षा, चिकित्सा, जन वितरण प्रणाली, जल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान काड़ाडुबा तारामणि स्मारक हाई स्कूल, पुनगोड़ा उउवि, दीघा उवि, बड़डीह उउवि और बाघुड़िया उउवि में शिक्षक नियुक्ति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया. बैठक में निर्मला शुक्ला और बुद्धेश्वर मार्डी ने घाटशिला को जिला बनाने का प्रस्ताव का मामला उठाया.
इसका प्रमुख और उप प्रमुख ने समर्थन किया. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. मॉडल स्कूल में शिक्षक नियुक्ति व बेंच डेस्क का मामला उठा. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास से भागने का मामला उठा. इस मामले में बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने कहा कि हाई स्कूल जिला शिक्षा पदाधिकारी देखते हैं. इस मामले में डीइओ को प्रस्ताव भेजा जा सकता है. स्कूल में बेंच-डेस्क और कंप्यूटर की व्यवस्था सरकार करेगी.
एक अप्रैल से केरोसिन की सब्सिडी खाते में
काड़ाडुबा तारामणि स्मारक हाई स्कूल में वर्ष 2012 से 2016 तक शिक्षा प्राप्त कर रहे एससी/एसटी विद्यार्थियों को छात्रवृति की राशि नहीं मली है. इस मामले में बीइइओ से जानकारी लेंगे. एमओ ने कहा कि एक अप्रैल से 45 रुपये में केरोसिन लेना होगा. सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जायेगी. बैठक में सीओ सत्यवीर रजक, बीपीआरओ रवींद्र पांडेय, जल व स्वच्छता विभाग के उप प्रमुख सोनू अग्रवाल, जेइ पीके माझी, अंजलि मार्डी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें