छात्रावास निर्माण में गड़बड़ी की जांच के लिए वरीय पदाधिकारी से करेंगे बात
Advertisement
एसडीओ ने पूछा- छात्रावास में क्यों नहीं रहती हैं छात्राएं
छात्रावास निर्माण में गड़बड़ी की जांच के लिए वरीय पदाधिकारी से करेंगे बात घाटशिला : घाटशिला अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने बुधवार को मैट्रिक परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान राजकीयकृत बलदेव दास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय परिसर में कल्याण विभाग के तहत अर्द्ध निर्मित छात्रावास का निरीक्षण किया. एसडीओ छात्रावास की स्थिति देख कर नाराज […]
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने बुधवार को मैट्रिक परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान राजकीयकृत बलदेव दास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय परिसर में कल्याण विभाग के तहत अर्द्ध निर्मित छात्रावास का निरीक्षण किया.
एसडीओ छात्रावास की स्थिति देख कर नाराज हुए. एसडीओ ने स्कूल के सहायक शिक्षक नागेंद्र झा नागेश से छात्रावास के संबंध में जानकारी ली. एसडीओ ने उनसे कहा कि छात्रावास छात्राओं के लिए बना है.
लेकिन यहां छात्राएं क्यों नहीं रहती हैं. एसडीओ ने छात्रावास के अंदर जाकर छात्रावास की स्थिति देखी. श्री झा ने एसडीओ को बताया कि छात्रावास का कई बार निरीक्षण हुआ. दो-दो बार कल्याण विभाग से छात्रावास की मरम्मत के लिए राशि मिली. मगर अभी तक छात्रावास अधूरा है. एसडीओ ने शिक्षक से कहा कि छात्रावास के संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें दें. ताकि वे छात्रावास निर्माण में हुई गड़बड़ी के संबंध में जांच कराने के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिख सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement