17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा में नामांकन के लिए 314 आवेदन पड़े

सत्र 2016-17 के लिए कक्षा छह में है 50 सीट, नामांकन के लिए आवेदन पड़े हैं 314 एक अप्रैल से नये सत्र के शुरू होने की संभावना गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए इस सत्र 2016-17 के लिए अब तक […]

सत्र 2016-17 के लिए कक्षा छह में है 50 सीट, नामांकन के लिए आवेदन पड़े हैं 314

एक अप्रैल से नये सत्र के शुरू होने की संभावना
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए इस सत्र 2016-17 के लिए अब तक 314 आवेदन पड़े हैं. जबकि कक्षा छह में यहां मात्र 50 सीट है. 50 सीट के लिए 314 आवेदन पड़ने से शिक्षा विभाग की उलझने बढ़ गयी है. बीइइओ बी प्रधान ने बताया कि जितने आवेदन पड़े हैं. सभी की सूची बनाकर जिला भेज दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक और उपायुक्त द्वारा अनुमोदन करने सूची आयेगी तो नामांकन शुरू हो जायेगा.
संभावना है कि एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा. बताया गया कि कस्तूरबा में नामांकन का मापदंड सबर-बिरहोर छात्राओं को प्रथम प्राथमिकता देना, ड्रॉप आउट, गरीब, अनाथ, असहाय और बीहड़ एवं नक्सल प्रभावित गांवों की छात्राओं को प्राथमिकता देनी है. इसके बाद अगर सीट बची तो दूसरी छात्राओं का नामांकन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें