19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 5.50 लाख की राजस्व वसूली

27 अप्रैल 2015 से बंद था चेकपोस्ट चेकपोस्ट चालूू होने से जगन्नाथपुर फिर से गुलजार बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बड़शोल (जगन्नाथपुर) में एनएच छह पर परिवहन विभाग का चेकपोस्ट मंगलवार से चालू हो गया. पहले ही दिन वाहनों से 5.50 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की गयी. विदित हो कि यह चेकपोस्ट 27 अप्रैल […]

27 अप्रैल 2015 से बंद था चेकपोस्ट

चेकपोस्ट चालूू होने से जगन्नाथपुर फिर से गुलजार

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बड़शोल (जगन्नाथपुर) में एनएच छह पर परिवहन विभाग का चेकपोस्ट मंगलवार से चालू हो गया. पहले ही दिन वाहनों से 5.50 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की गयी. विदित हो कि यह चेकपोस्ट 27 अप्रैल 2015 से बंद था और सरकार का राजस्व का नुकसान हो रहा था. चेकपोस्ट चालू होने से चेकपोस्ट जगन्नाथपुर एक बार फिर से गुलजार होने लगा है.

डीटीओ संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में वाहनों से राजस्व की वसूली शुरू हो गयी. चेकपोस्ट उसी झोपड़ी में शुरू हुआ है, जिसमें पूर्व में चलता था. टीडीओ ने बताया कि चेकपोस्ट पर फिलहाल जनसेवक राजेश लकड़ा, गिरिश चंद्र टुडू और अलखु हेंब्रम का पदस्थापन हुआ है. होम गार्ड के तीन जवान तैनात किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर बिजली और जेनरेटर की व्यवस्था होगी. चेकपोस्ट पर तीन पदाधिकारी और होम गार्ड के 18 जवान तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि इस चेकपोस्ट के बंद होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था. इसलिए सरकार ने इस चेकपोस्ट को चालू करने का आदेश दिया. चेकपोस्ट के चालू होने से बंगाल से ओड़िशा और ओड़िशा से बंगाल जाने वाले वाहनों को राजस्व चुकाना पड़ेगा. चेकपोस्ट नहीं होने से ऐसे वाहन बिना राजस्व चुकाये ही पार हो जाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें