चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के गंगा गांव में शनिवार को ग्राम प्रधान भागवत सोरेन की अध्यक्षता में वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रपति से सम्मानित जमुना टुडू ने कहा कि वनों के संरक्षण से ही ग्रामीण बेहतर जीवन यापन कर सकते हैं. वन का संरक्षण कर अपने संस्कृति की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि झारखंड के ग्रामीण प्रकृति के पुजारी हैं. वनों का विनाश हुआ तो आने वाले दिनों में हमारी संस्कृति पर भी बुरा असर पड़ेगा. बैठक को मुनी राम मुर्मू और पूर्व वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष वीर सिंह सोरेन ने भी संबोधित किया.
बैठक में ग्रामीणों ने वन में पहरेदारी कर वृक्ष कटाई पर रोक लगाने का निर्णय लिया. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, उपाध्यक्ष नागी किस्कू, सह सचिव विजय सोरेन, सदस्य मंगल सोरेन, दिकु राम किस्कू, राम चंद्र सोरेन, सुपाई मांडी, रंजीत महतो समेत 30 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. समिति के सदस्यों ने वन संरक्षण करने का संकल्प लिया.