घाटशिला : प्रखंड की बाघुडिया पंचायत स्थित मिर्गीटांड़ उप्रावि के कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को एक ही कमरे में बैठा कर पढ़ाया जाता है. इस स्कूल में कोई सरकारी शिक्षक नहीं है. एक पारा शिक्षक बंकिम चंद्र महतो हैं. शिक्षक ने बताया कि एक ही शिक्षक होने से प्रथम से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को एक ही कमरे में बैठा कर पढ़ाते हैं. जिस दिन गुरु गोष्ठी या फिर विभागीय काम से बाहर जाना पड़ता है तो स्कूल बंद रहता है.
इस स्कूल में 18 बच्चे हैं. कक्षा प्रथम में 2, द्वितीय में 2, तृतीय में 4, चतुर्थ में 5 और पांचवीं कक्षा में 5 बच्चे अध्ययरत हैं. इस स्कूल में पहले दो पारा शिक्षक थे. दोनों को सरकारी शिक्षक की नौकरी मिल गयी. स्कूल में शिक्षक नहीं रहने से कई माह तक बीइइओ के आदेश पर टीयाराम मुर्मू को यहां प्रतिनियुक्त किया गया था. उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर बीइइओ बी प्रधान ने झाटीझरना पंचायत के कायराडीह उप्रावि के पारा शिक्षक बंकिम चंद्र महतो को 24 फरवरी को इस स्कूल में पदस्थापित किया है.