बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पुरनापानी पंचायत के तिलो गांव के सुकुमार राउत (50) को उसी गांव के बालक राउत ने कुल्हाड़ी से जख्मी कर दिया. उसके सिर में गंभीर जख्म है. घटना शुक्रवार की शाम की है. हमले के कारणों का पता नहीं चला है. इलाज के लिए सुकुमार राउत को सीएचसी लाया गया. बेहतर […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पुरनापानी पंचायत के तिलो गांव के सुकुमार राउत (50) को उसी गांव के बालक राउत ने कुल्हाड़ी से जख्मी कर दिया. उसके सिर में गंभीर जख्म है. घटना शुक्रवार की शाम की है. हमले के कारणों का पता नहीं चला है. इलाज के लिए सुकुमार राउत को सीएचसी लाया गया.
बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम रेफर कर दिया. सुकुमार राउत साइकिल से बाजार आ रहा था. तभी बालक राउत ने पीछे से हमला कर दिया. सुकमार राउत के पुत्र आशीष राउत ने इस संबंध में थाना में बालक राउत के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
टाटा स्टील के शिविर में 344 को मिला लाभ
गालूडीह. गालूडीह के उलदा क्लब भवन में शुक्रवार को टाटा स्टील और टीएसआरडीएस ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. इसमें डॉ सीआर सरदार और डॉ टी कौर ने 344 लोगों की जांच कर दवा दी. वहीं स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार, अजीत मिश्रा, संतोष राम ने मरीजों का पंजीयन किया.