गालूडीह : गालूडीह की बड़ाकुर्शी पंचायत में सुवर्णरेखा नदी के निश्चिंतपुर बालू घाट पर बुधवार को अवैध रूप से बालू उठाव का विरोध करने पर बालू माफिया ने उप मुखिया यामिनी मोहन गिरी पर हमला कर दिया. किसी तरह उपमुखिया जान बचाकर भागे और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एएसआइ चंदर टुडू के नेतृत्व में पुलिस ने निश्चिंतपुर घाट पर पहुंची. तब तक बालू से लदे ट्रैक्टर जादूगोड़ा की ओर जा चुका था. माफिया भी भाग निकले थे.
इस घटना में जादूगोड़ा के कई बालू माफियाओं की संलिप्तता बतायी जा रही है. पुलिस ने कहा जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.उप मुखिया श्री गिरी ने बताया कि घटना के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे मोबाइल फोन नंबर 9263170910 से फोन कर मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी और कहा कि पुलिस और पत्रकार को लेकर आते हो. तुम्हें देख लेंगे. उप मुखिया ने पुलिस को बताया कि हमला करने वालों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बबलू टुडू और धमेंद्र पातर समेत आठ-दस लोग शामिल थे.