Advertisement
चाकुलिया में कैंसर परीक्षण शिविर शीघ्र : डॉ गोस्वामी
चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी बुधवार की शाम कामारीगोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने प्रभारी डॉ एससी महतो से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. मौके पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया में शीघ्र ही कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री […]
चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी बुधवार की शाम कामारीगोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने प्रभारी डॉ एससी महतो से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. मौके पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया में शीघ्र ही कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से उनकी बात हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार आया है.
डॉ गोस्वामी ने बताया कि प्रखंड के माटियाबांधी, लोधाशोली, सिदुरगौरी, मुढ़ाल और नयाग्राम उप स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर ग्रामीणों की जांच करने जायेंगे. वहीं सीएचसी प्रभारी ने डॉ गोस्वामी से अस्पताल कैंपस से बिजली का तार हटवाने की मांग की.
बच्चों को किया पुरस्कृत: कमारीगोड़ा के हरि मंडप में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में संत रविदास की जयंती मनायी गयी. सुबह में नगर कीर्त्तन का आयोजन किया गया व भागवत पाठ किया गया. मौके पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने उपहार देकर पुरस्कृत किया. मौके पर शंभू नाथ मल्लिक, दिनेश सिंह, चंद्रदेव महतो, भवानी शंकर गोस्वामी, अजीत दास, गंगा नारायण दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement