चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को विधान सभा में बजट सत्र के तारांकित प्रश्नकाल में बहरागोड़ा में वर्षों पूर्व स्वीकृत पॉलीटेक्निक कॉलेज को शुरू कराने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में पॉलीटेक्निक कॉलेज का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इससे क्षेत्र के विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इसे जल्द शुरू किया जाये, साथ ही इसे पीपीपी मोड पर चलाने के लिए निकाली गयी निविदा में सुधार किया जाये. शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही निविदा निकाली जायेगी और पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई शुरू की जायेगी.
चाकुलिया में नया पंप लगाने की मांग की:विधायक ने शून्य काल में कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र के चाकुलिया नगर पंचायत के दोनों पंप हाउस के तीन पंप बेकार हो गये हैं. इससे लगभग एक माह से शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमरा गयी है. नगर पंचायत बनने के बाद पानी का शुल्क 20 रुपये से 120 रुपया कर दिया गया है.