गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के महुलिया, जोड़सा और हेंदलजुड़ी पंचायत के तीन सीमाना पर घीकूली पुलिया के पास रविवार को बंसती पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से टुसू मेला आयोजित किया गया. इस मेले में मेला कमेटी द्रारा टुसू प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.
Advertisement
घीकूली तीन सीमाना में टुसू मेला, उमड़ी भीड़
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के महुलिया, जोड़सा और हेंदलजुड़ी पंचायत के तीन सीमाना पर घीकूली पुलिया के पास रविवार को बंसती पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से टुसू मेला आयोजित किया गया. इस मेले में मेला कमेटी द्रारा टुसू प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. प्रथम टुसू का पुरस्कार खडि़याडीह को 2001 रूपये देकर […]
प्रथम टुसू का पुरस्कार खडि़याडीह को 2001 रूपये देकर पुरस्कृत किया गया. द्वितीय राजाबासा की टुसू को 1501 और तृतीय स्थान बागालगोड़ा की टुसू को 1001 रूपये देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे मेले में विभिन्न जगहों से टुसू लेकर पहुंचे लोगों को भी 201 रूपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए गये.
पुरस्कार वितरण समारोह में जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, बाघुडि़या पंचायत के मुखिया हुडिंग सोरेन, जोड़सा के मंगल सिंह, पूर्व पंसस राखोहरी महतो, दुर्गा मुर्मू, वार्ड मेंबर सह ग्राम प्रधान पुष्पल मांझी, खुदीराम महतो, मानस समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. मेले में लोग टुसू गीतों पर नाच-गा रहे थे. बहुरूपिये लोगों को हंसा रहे थे. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement