10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा: सड़क निर्माण में गड़बड़ी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के भादुडीह, झरिया एवं मुंडा टोला में मनरेगा के बन रही सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. कई योजनाओं के स्थल पर बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. भादुडीह गांव में मिट्टी मुरूम सड़क का निर्माण किया जा रहा है. योजना बोर्ड भी लगाया […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के भादुडीह, झरिया एवं मुंडा टोला में मनरेगा के बन रही सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. कई योजनाओं के स्थल पर बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. भादुडीह गांव में मिट्टी मुरूम सड़क का निर्माण किया जा रहा है. योजना बोर्ड भी लगाया गया, परंतु अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है. गांव के बीच में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है.

झारिया गांव में खदान तक जाने के लिए तथा तीन घरों तक जाने के लिए लगभग 400 मीटर सड़क दो लाख 93 हजार 700 रुपये की लागत से बनायी जा रही है. सड़क पर मिट्टी की बजाय खदान के छोटे-छोटे पत्थर डाले गये हैं. योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है. मुंडा टोला में सड़क बन रही है, मगर योजना स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है. इसकी लागत 4,39,200 लाख रुपये हैं. संबंधित रोजगार सेवक का कहना है कि बोर्ड बनाने के लिए दिया हुआ है. शीघ्र ही बोर्ड लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें