बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में गम्हरिया चौक के पस एनएच छह पर रविवार को एक ट्रक एपी 07 टीडब्ल्यू 9589 तथा एक टेलर का गुल्ला टूट जाने से पथ जाम हो गया. सुबह नौ बजे से जाम की स्थिति बनी हुई है. शाम तक कालियाडिंगा चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गम्हरिया से बहरागोड़ा तक लगभग पांच किमी तथा गम्हरिया से जामशोला तक लगभग तीन किमी वाहनों की लंबी कतार लगी है. एनएच जाम होने से यात्री वाहन फिर से फंसने लगे हैं.
यात्रियों को दिन भर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विदित हो कि इसके पूर्व भी सड़क जर्जर होने के कारण लगभग 110 घंटा तक एनएच 6 जाम था. इसके बाद हाल में ही सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास सांसद एवं विधायक ने किया था. इसके बाद एनएच 6 निर्माण कार्य शुरू हुआ. परंतु कुछ दिनों से काम बंद है. समाचार लिखे जाने तक एनएच छह जाम था.