घाटशिला : एआइडीएसओ घाटशिला कॉलेज कमेटी ने यूजी पार्ट वन के परीक्षा परिणाम पर रोष जताया है. उनका कहना है कि औसत से भी कम अंक छात्र-छात्राओं को दिये गये हैं. अलटरनेटिव अंग्रेजी में सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछा गया था और उसका नंबर भी मार्क सीट में नहीं जोड़ा गया है.
इस पर कुलपति ने आश्वासन दिया था कि परीक्षा होने के बाद इस पर ध्यान दिया जायेगा. इससे छात्र-छात्राओं को एएलटी अंग्रेजी में अनुर्त्तीण किया गया है. एआइडीएसओ यूनिट के सचिव डमन महतो ने कहा कि 11 फरवरी को प्राचार्य के माध्यम से वीसी को आवेदन दिया जायेगा. पार्ट थ्री में इतिहास की कक्षा नहीं होती घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में यूजी पार्ट थ्री स्नातक इतिहास विषय की कक्षा नहीं होती है. स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष दासमात किस्कू ने प्राचार्य से इस मामले में आज बातचीत की.