डुमरिया : डुमरिया के रांगामाटिया सिदो-कान्हु फुटबॉल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2015-16 का समापन मंगलवार को हुआ. प्रतियोगिता में 100, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, निबंध , चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजितक हुई. प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ उमवि पालशबनी की छात्रा अंजना हेंब्रम, मवि बाकुलचंदा की माही हेंब्रम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऊंची कू द में बालिका उमवि मुढ़ाकांजिया की शीला महाकुड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त की.
बोरा दौड़ में उमवि मढ़ोतलिया की सोनारी सामद, 100 मीटर दौड़ में पालो मांडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मेघराय मुर्मू,जागरण हेंब्रम, तापस कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, हिमांशु कुमार साव, छविलाल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.