बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय से करीब एक किमी दूर स्थित इचड़ाशोल मौजा में धबो डुंगरी का अस्तित्व धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन से समाप्त हो रहा है. अवैध खनन की रफ्तार यही रही, तो महज कुछ महीनों में इस पहाड़ी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. पहाड़ी के स्थान पर मैदान नजर आयेगा. इस पहाड़ी पर धड़ल्ले से पत्थरों का खनन और परिवहन हो रहा है, मगर प्रशासन तमाशा देख रहा है. विदित हो कि यह पहाड़ी बहरागोड़ा की सबसे नजदीकी पहाड़ी थी.
पिछले कई साल से यहां के कई पत्थर माफिया इस पहाड़ी पर सफेद पत्थरों का अवैध खनन करवा रहे हैं. हर रोज यहां से कई ट्रक पत्थर टपाये जा रहे हैं. आसपास के गरीब ग्रामीणों से पत्थर तोड़वाया जाता है. पहाड़ी के पास कई ट्रक पत्थर भी रखे हुए हैं. इसके अलावा एनएच 33 के किनारे स्थित बिजली शक्ति उप केंद्र से सटी पहाड़ियों पर भी दिन दहाड़े पत्थरों का अवैध खनन हो रहा है.