घाटशिला : घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित बहुद्देशीय गोदाम में सोमवार को सहिया और सेविकाओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, सुमित्रा मार्डी और वंदना महंती ने दी. सुमित्रा ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि की दवा दी जायेगी, ताकि बच्चों को कृमि से मुक्ति मिल सके.
उन्होंने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए कई चीजों की जानकारी जरूरी है. नाखून साफ और छोटे रखें, आसपास सफाई रखें, साफ पानी में फल और सब्जियां धोयें, अपने हाथ साबुन से धोयें, विशेषकर खाने से पूर्व और शौच जाने के बाद तथा खुले में शौच नहीं करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें. शिविर में तुलसी दत्ता, गीता रानी महतो, पारूल माझी, विभा गुप्ता, रूपाली, चित्रा आदि मौजूद थे.