17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसआरडीएस करेगा जीर्णोद्धार

घाटशिला : घाटशिला पावड़ा तालाब की सफाई झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार से शुरू कर दी. झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा तालाब की सफाई करायी जा रही है. तालाब सफाई का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष भूतनाथ हांसदा, सचिव रतन महतो, जगदीश भकत, सतीश सीट, दीपक सीट, मुसाबनी के जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी कर रहे हैं. तालाब सफाई […]

घाटशिला : घाटशिला पावड़ा तालाब की सफाई झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार से शुरू कर दी. झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा तालाब की सफाई करायी जा रही है. तालाब सफाई का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष भूतनाथ हांसदा, सचिव रतन महतो, जगदीश भकत, सतीश सीट, दीपक सीट, मुसाबनी के जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी कर रहे हैं. तालाब सफाई में दामपाड़ा कमेटी के सदस्य भी जुटे हैं. श्री भकत ने बताया कि तालाब सफाई में जुटे कार्यकर्ताओं को बिरयानी खिलायी जा रही है.

एक तरफ तालाब की सफाई हो रही थी, तो दूसरी तरफ बिरयानी पक रही थी. श्री भकत ने बताया कि अभी तो झामुमो कार्यकर्ता सिंबोलिक रूप से तालाब की सफाई कर रहे हैं. इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए टीएसआरडीएस से बात की गयी है. टीएसआरडीएस के पदाधिकारी तालाब का निरीक्षण करेंगे और इसके जीर्णोद्धार करेंगे. विदित हो कि पिछले कई वर्षों से तालाब गंदा है. तालाब में गदंगी से भर गया है. इसी तालाब के पानी का उपयोग पावड़ा, गोपालपुर और उपर पावड़ा के ग्रामीण करते हैं.

रस्सी के सहारे जल कुंभी को खींचा गया. तालाब में जमे कचरों और जल कुंभी को झामुमो कार्यकर्ताओं ने रस्सी के सहारे बांधा और उसे खींच कर बीच तालाब से किनारे लाया. तालाब की सफाई में दामोदर सीट, सतीश सीट, प्रशांत सीट, फारूख सिद्दकी, दिलीप सीट, प्रणव रजक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पावड़ा के ग्रामीण जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें