घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत में योजना बनाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली गोपालपुर से निकली और मुख्य सड़क होते हुए पाल कॉलोनी पहुंची.
यहां से होते हुए रैली दाहीगोड़ा प्राथमिक विद्यालय आकर समाप्त हो गयी. पंचायत समिति सदस्य भास्कर नायक ने बताया कि रैली में शामिल लोगों ने लोगों को योजना बनाने के संबंध में जानकारी दी. सेवानिवृत्त शिक्षक कन्हाई लाल पिरी ने बताया कि जिन-जिन जगहों पर रैली पहुंची. ग्रामीणों ने वहां की समस्या गिनायी. पाल कॉलोनी में नाली की समस्या बतायी गयी. गोपालपुर में पेयजल और पीसीसी सड़क और दाहीगोड़ा में नाली, विद्युत और पेयजल की समस्या की जानकारी दी गयी.
रैली में पंसस गोपेश राय, सुखदेव महतो, रामकृष्णा सीट, उप मुखिया चंदना महाकुड़, गोपाल किस्कू, पिंकी सुंडी, राम रतन प्रसाद, पूनम कुमारी, गोपाल किस्कू, उत्तम दास शामिल थे.