बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के कंचन दत्ता की पत्नी पिउ दत्ता (25) की मौत शनिवार को दिन के करीब साढ़े चार बजे संदिग्ध हालत में घर में हो गयी. सूचना पाकर मृतक महिला के पिता लालटू दे, मां और मामा वासुदेव अधिकारी घाटशिला के काशिदा से यहां पहुंचे.
पिउ दत्ता के पिता लालटू दत्ता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या पति, सास और ससुर ने गला दबा कर की है और मामले का आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है. समाचार लिखे जाने तक शव घर में पड़ा था. पुलिस