बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जय प्रकाश भवन में गुरुवार को महिला कल्याण समिति और झारखंड ह्यूमन राइटस के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ. शिविर का उदघाटन विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री षाड़ंगी ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस प्रकार के शिविर का आयोजन करना काफी सराहनीय है. इस प्रकार के शिविर के आयोजन से असहाय लोगों को काफी मदद मिलती है.
इसके पूर्व विधायक ने जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. शिविर मे पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ आजम, डॉ मो साहउद्दीन, डॉ रीना चौधरी ने कुल 162 लोगों के नेत्र जांच की. आवश्यक लोगों को ऑपरेशन करने का सुझाव दिया गया. आवश्यकता वाले लोगों को 29 फरवरी को नि:शुल्क चश्मा दिया जायेगा. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य ऐलिश मांडी, डॉ बिनी षाड़ंगी, जयंत कुमार दास, आरीफ अंसारी, आशीष मिश्रा, हुकुम महतो, जनमंजय करण, त्रिप्ती महंती, उषा रानी बेरा, ललिता महापात्रा, प्रीति महंती, श्यामली बेरा, भवानी घोष, तनुश्री मंडल आदि उपस्थित थे.