बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में ग्रामीण विकास मेला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 22वें नौ दिवसीय नेताजी सुभाष जयंती सह ग्रामीण विकास मेला के छठे दिन गुरुवार को कई मन मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. दोपहर तीन बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशरदा के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 4.30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर (गीता आश्रम) के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम सात बजे शिशु भवन झांझिया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम आठ बजे विजय डांस ग्रुप द्वारा डांस धमाका प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मेला को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक रवींद्र नाथ दास अध्यक्ष असित मिश्रा, कार्यकारिणी अध्यक्ष मिंटू पाल, साधारण सचिव रास बिहारी साव, सह सचिव दिलीप कुमार दास, हिमांशु साव, उपाध्यक्ष सचिदुलाल पात्र, सनत कुमार मंडल, मकसूद, कोषाध्यक्ष नांटु महंती, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दूबे, शंकर हलदर, उमेश, सोमेन जुटे हुए हैं.