21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाजुड़ी की निशा पूर्ति को ताज

घाटशिला : आदिम विकास पुस्तकालय समिति बनटोला, चेंगजोड़ा के तत्वावधान में 67 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित मिस 26 जनवरी 2016 का ताज घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी गांव की निशा पूर्ति को मिला है. निशा को दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ताज पहनाया गया. काशिदा की मंजू हेंब्रम प्रथम उप विजेता और नूतनडीह […]

घाटशिला : आदिम विकास पुस्तकालय समिति बनटोला, चेंगजोड़ा के तत्वावधान में 67 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित मिस 26 जनवरी 2016 का ताज घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी गांव की निशा पूर्ति को मिला है.

निशा को दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ताज पहनाया गया. काशिदा की मंजू हेंब्रम प्रथम उप विजेता और नूतनडीह की कुइली हांसदा द्वितीय उप विजेता बनीं. प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर आदिवासी टुसू मेला आयोिजत हुआ.
पटमदा की टुसू प्रतिमा प्रथम. मेला में 25 टुसू प्रतिमाएं शामिल हुईं. एमडीएससी क्लब पटमदा की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार 4 हजार, गालूडीह की प्रतिमा को द्वितीय पुरस्कार 3 हजार, रोसोवती टुसू कमेटी को तृतीय पुरस्कार 2 हजार और राजाबासा की प्रतिमा को चतुर्थ पुरस्कार एक हजार रूपये दिया गया. बाकी प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार मिला.
नृत्य में 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नृत्य प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें सुंडीशोल के रमेश को प्रथम पुरस्कार, कुणाल ग्रुप धालभूमगढ़ को द्वितीय, बिरेश डांस ग्रुप को तृतीय,आरके बबलू को चतुर्थ पुरस्कार, चाईबासा की विक्की को पंचम, करण को छठा स्थान मिला. खेलकूद प्रतियोगिता की विजेताओं सलमा मुर्मू, गुरूबारी सोरेन, हिरामुनी बास्के और बसंती मांडी को पुरस्कृत किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण टुडू थे. समिति की ओर से जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह का स्वागत किया गया.
समारोह की अध्यक्षता समिति के संस्थापक कुनाराम मुर्मू ने की. संचालन जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने किया. इस मौके पर शांखो मुर्मू, किरिटी सिंह, पोल्टू सरदार, राम किशोर मुर्मू, लखन मुर्मू, सोमवारी सोरेन, अर्जुन भुइयां, इश्वर हांसदा, रामसाई सोरेन, फुदान हांसदा, विजय सोरेन, माला डे, फागू हांसदा, प्रकाश टुडू, दोरगा सोरेन, बिशु टुडू, दासमात मुर्मू, खुदी राम हांसदा, राहुल सोरेन, चरण हेंब्रम, किशन टुडू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें