28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में पुलिस वाहन और स्कॉर्पियो में टक्कर

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा- हुलूंग सड़क पर गुरुवार की शाम को स्कॉर्पियो पर सवार होकर कांड्रा से बोगडूबा गांव जा रहे स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस की बख्तरबंद वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. इससे स्कॉर्पियो चेंगजोड़ा तालाब में घुस गया. स्कॉर्पियो पर चार युवक सवार थे. सभी बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों की […]

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा- हुलूंग सड़क पर गुरुवार की शाम को स्कॉर्पियो पर सवार होकर कांड्रा से बोगडूबा गांव जा रहे स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस की बख्तरबंद वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. इससे स्कॉर्पियो चेंगजोड़ा तालाब में घुस गया. स्कॉर्पियो पर चार युवक सवार थे. सभी बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कर युवकों को बाहर निकाला गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब में घुसे स्कॉर्पियो को भी बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची.

कांड्रा थाना क्षेत्र का राकेश कुमार महतो स्कॉर्पियो चला रहा था. उसने बताया कि स्कॉर्पियो संख्या जेएच 05एएफ/3219 से बोगडूबा जा रहे थे. अचानक पुलिस के वाहन ने स्कॉर्पियो में पीछे से धक्का मार दिया. उसने बताया कि स्कॉर्पियो पर बिकानीपुर गांव के मधु सिंह, किशुन मंडल और विपदतारिणी मंडल सवार थे.
चेंगजोड़ा तालाब में वाहन के घुसने से ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो को तालाब से बाहर निकाला गया.
युवकों का मोबाइल पानी में घुसा
स्कॉर्पियो के तालाब में घुसने के बाद उस पर सवार युवकों का मोबाइल भी पानी में घुस गया. इससे मोबाइल काम करना बंद कर दिया. घटना के बाद स्कॉर्पियो पर सवार विपदतारिणी मंडल, मधु सिंह सरदार, राकेश कुमार महतो और किशुन महतो आसपास के लोगों से सांसद विद्युत वरण महतो और सरायकेला के विधायक साधु चरण महतो का मोबाइल नंबर मांग रहे थे, ताकि उनसे संपर्क कर सहयोग लिया जा सके. ग्रामीणों ने युवकों से कहा कि यहां सांसद और विधायक का नाम सुनते ही ग्रामीण युवकों की मदद में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें