बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की डोमजुड़ी पंचायत के इटामुंडा गांव निवासी मुखिया विमला मुंडा के पति पूर्व मुखिया उत्तम मुंडा की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर 26 जनवरी को भाजपा तथा सीपीएम के नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीएचसी में बवाल किया. विदित हो कि 25 जनवरी की रात उत्तम मुंडा का शव खेत में मिला था. मृतक की पत्नी विमला मुंडा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है.
Advertisement
पोस्टमार्टम रोक मचाया हंगामा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की डोमजुड़ी पंचायत के इटामुंडा गांव निवासी मुखिया विमला मुंडा के पति पूर्व मुखिया उत्तम मुंडा की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर 26 जनवरी को भाजपा तथा सीपीएम के नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीएचसी में बवाल किया. विदित हो […]
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, परंतु कोई सुराग नहीं मिला है. 26 जनवरी की सुबह भाजपाई एवं ग्रामीणों ने सीएचसी के बाहर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि उत्तम मुंडा की हत्या की गयी है. उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है. जब तक पुलिस के वरीय पदाधिकारी कार्रवाई का आश्वासन नहीं देंगे. तब तक वे शव का पोस्टर्माटम नहीं होने देंगे. सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार सीएचसी पहुंचे.
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टर्माटम के लिए ले जाया गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी मुखिया विमला मुंडा ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 8/2016 धारा 302/34 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना प्रभारी चितरंजन मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है. पुलिस छानबीन में जुटी है. मामले का खुलासा जल्द कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement