घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल परिसर में श्रमजीवी महिला समिति के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समारोह संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेटी बचाओ अभियान चला रहा है. यह योजना सही मायने में बेटी देश का भविष्य है. भू्रण हत्या करना सही मायने में अपराध है.
अगर इस मामले में महिलाएं जागरूक हो जायें, तो भू्र्ण हत्या करने वालों सजा मिल सकती है. उन्होंने बालिकाओं को सभी तरह के अवसर और अधिकार देने की अपील की. समारोह में शपथ ली गयी कि बच्चियों की मदद करेंगी. बच्चियों को शिक्षा दिलायेंगी. इसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसके बाद गांव में महिलाओं ने रैली निकाली. समारोह को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई. बेहतर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अतिथियों ने यहां लगायी गयी विभिन्न तरह की लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में बाल विकास परियोजना, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार, जेंडर रिसोर्स केंद्र, कल्याण विभाग शामिल थीं.
संचालन अंजली बेरा ने किया. इस मौके पर श्रमजीवी महिला समिति के जिला समन्वयक पंकज दास, प्रखंड समन्वयक रीता सरकार, क्षेत्र समन्वयक किरण पाल, सुजीत गिरी, डॉ कविता चौधरी समेत बालिकाएं, महिलाएं उपस्थित थे.