बांग्ला फिल्म की नायिका ऋतुपर्णा सेन गुप्ता पहुंची
Advertisement
ग्रामीण मेले का लुत्फ उठायें : ऋतुपर्णा
बांग्ला फिल्म की नायिका ऋतुपर्णा सेन गुप्ता पहुंची सुबह में स्कूली बच्चों ने निकाला फ्लैग मार्च चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष पब्लिक वेल फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 11वें नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेन गुप्ता ने दीप […]
सुबह में स्कूली बच्चों ने निकाला फ्लैग मार्च
चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष पब्लिक वेल फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 11वें नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर और सुभाष चंद्र बोस की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर मेला अध्यक्ष देवाशीष दास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि चाकुलिया आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
मेला मनोरंजन के साथ-साथ आपसी एकता का संदेश देता है. ग्रामीण मेला का लुत्फ उठायें. यह मेला महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करने और प्रेरणा लेने का माध्यम है. मौके पर मेला कमेटी के संयोजक समीर महंती ने कहा कि सोसाइटी द्वारा सात दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. क्षेत्र के ग्रामीण शांति पूर्ण मेला संपन्न कराने में सोसाइटी का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
युवा नेताजी की जीवनी का अनुसरण कर उनके बताये मार्गों पर चलें. इसके पूर्व सुबह 10 बजे स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा डाक बंगला परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. शाम को चित्रांकन प्रतियोगिता, झुमूर संगीत समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर मनींद्र नाथ पालित, आरएन विश्वास, पशुपति बांसुरी, शिव शंकर पोलाई, गौतम दास, राणा मल्लिक, श्रीनाथ मुर्मू, सुनील बेरा, मोहन माइती, मो गुलाब समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement