17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पंचायतों में हुआ उप मुखिया चुनाव

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चार पंचायत सांडरा, मानुषमुडि़या, खंडामौदा और पाथरा पंचायत के उप मुखिया का चुनाव सोमवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ज्ञानमणी एक्का और सीओ जयवंती देवगम की देख-रेख में संपन्न हुआ. वार्ड सदस्यों ने गुप्त रूप से मतदान किया. पाथरा पंचायत से समाल कांत महाकुड़ और चित्रा दास ने नामांकन किया […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चार पंचायत सांडरा, मानुषमुडि़या, खंडामौदा और पाथरा पंचायत के उप मुखिया का चुनाव सोमवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ज्ञानमणी एक्का और सीओ जयवंती देवगम की देख-रेख में संपन्न हुआ.

वार्ड सदस्यों ने गुप्त रूप से मतदान किया. पाथरा पंचायत से समाल कांत महाकुड़ और चित्रा दास ने नामांकन किया था.
चित्रा दास ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. पाथरा पंचायत से समाल कांत महाकुड़ निर्विरोध उप मुखिया चुने गये. खंडामौदा पंचायत से शंशाखो शेखर पाल उर्फ काली पाल और दीनानाथ महतो ने नामांकन किया था. काली पाल ने सात वोट से जीत हासिल कर पंचायत के उप मुखिया चुने गये. उन्हें 10 वोट मिले. सांडरा पंचायत से निमाई कालिंदी एवं रोहनी नामता ने नामांकन दाखिल किया था. निमाई कालिंदी ने दो वोट से जीत हासिल कर पंचायत के उप मुखिया चुने गये. श्री कालिंदी को सात वोट मिले. मानुषमुडि़या पंचायत से तरुण दास और पुष्पलता गिरी ने नामांकन दाखिल किया था.
तरुण दास दो वोट से जीत हासिल कर उप मुखिया चुने गये. श्री दास को सात वोट मिले. निर्वाची पदाधिकारी ज्ञानमणी एक्का ने मानुषमुड़िया और पाथरा तथा सीओ जयवंती देवगम ने सांडरा एवं खंडामौदा पंचायत में चुनाव संपन्न कराया.
निर्वाची पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित उप मुखियाओं को प्रमाण पत्र दिया. चुनाव सफल कराने में सहायक निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, शिवानंद घटवारी, सत्यवान माइती, अश्विनी त्रिपाठी, कृष्णा मुंडा, सुनाराम टुडू आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें