21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला. डीसी ने किया स्पोर्ट्स क्लब व ताम्र प्रतिभा मंच मैदान का निरीक्षण

गडकरी 27 को करेंगे सड़क का शिलान्यास घाटशिला : घाटशिला के महुलिया से बहरागोड़ा के बंगाल बोर्डर तक 847 करोड़ की लागत से बनने वाली फोर लेन सड़क का शिलान्यास 27 जनवरी को राष्ट्रीय राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. वे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान […]

गडकरी 27 को करेंगे सड़क का शिलान्यास

घाटशिला : घाटशिला के महुलिया से बहरागोड़ा के बंगाल बोर्डर तक 847 करोड़ की लागत से बनने वाली फोर लेन सड़क का शिलान्यास 27 जनवरी को राष्ट्रीय राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. वे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान सभा करेंगे.
श्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर रविवार की शाम में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने स्पोर्ट्स क्लब मैदान और ताम्र प्रतिभा मंच मैदान का निरीक्षण किया.
डीसी ने कहा कि श्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर अभी तक अधिकारिक रूप से सूचना नहीं मिली है, मगर उनका कार्यक्रम होना तय है. उन्होंने कहा कि जब तक कार्यक्रम की अधिकारिक पुष्टि नहीं होती है. तब तक कुछ भी कहना जायज नहीं होगा. इधर, श्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में मंच बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.
भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने बताया कि श्री गडकरी 27 जनवरी को ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में सभा करेंगे. उक्त तिथि को फोर लेन का शिलान्यास भी करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने भी उपायुक्त के साथ मैदान का निरीक्षण किया.
मैदान के निरीक्षण से पूर्व पदाधिकारियों ने निदेशक बंगला में आइसीसी के महाप्रबंधक डीके चौधरी, एजीएम (एचआरएंडए) केपी बिसई समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर प्रभारी एसडीओ मनोज रंजन, सीओ सत्यवीर रजक समेत आइसीसी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें